What is Audio QR how it's work .आडियो QR क्या है,यह कैसे काम करता है। In Hindi

Wi-Fi Bluetooth NFC की मदद से डाटा आप सभी डाटा  ट्रांसफर किया होगा लेकिन दोस्तों आपको कैसे लगे कि मैं यह कहूं कि हम साउंड की मदद से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।

मैं बात करने वाला हूं ऑडियो QR या फिर साधारण भाषा में अल्ट्रा सोनिक फ्रीक्वेंसी की मदद से डाटा को ट्रांसफर करने के बारे में।

आप नॉर्मल सोचते होंगे कि यार साउंड की मदद से डाटा ट्रांसफर यह कैसे संभव है?
जब हम बात करते हैं किसी से भी तो यहां पर वह साउंड वेव्स ही होती है जो डाटा को एक इंसान से दूसरे इंसान तक पहुंचा देती है। लेकिन आप से बात करूं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की तो वहां हम काम पर लेते हैं माइक्रोवेव को रेडियो सोर्स को ब्लूटूथ या फिर वाई फाई को यहां पर डेटा की बैंडविड्थ बहुत ज्यादा मिलती है यहां पर सिक्योरिटी बहुत ज्यादा है रेंज बहुत ज्यादा है लेकिन यहां पर हमको चाहिए होता है एक स्पेशलिस्ट हार्डवेयर हमारे पास होना चाहिए। ट्रांसमीटर, रिसीवर और उसके बाद में हम जो है वाईफाई या ब्लूटूथ की मदद से डाटा को ट्रांसफर कर पाते हैं।

लेकिन यहां पर कितना अच्छा हो कि हम दो डिवाइस या दो मोबाइल फोन के बीच साउंड वेव की मदद से डाटा को ट्रांसफर कर पाए।
हमारे हर एक फोन के अंदर एक स्पीकर और एक माइक होता है तो यह काम तो बन जाएगा लेकिन दोस्तों समस्या यह आती है अगर आप इसी तरह डाटा ट्रांसफर करने की सोचेंगे तो यहां पर कितना सारा नॉइस पॉल्यूशन  या आस पास का शोर होगा।

तो इस समस्या से निपटने के लिए हम काम पर लेते हैं अल्ट्रासोनिक फ्रीक्वेंसी को मतलब कुछ ऐसी फ्रीक्वेंसी जोकी 20000 हर्टज से ऊपर की रेडियो वेव्स होती है। यह हम साधारणता मनुष्य सुन नहीं सकते पर जो स्पीकर या माइक है वह बहुत ही आसानी से उनके though communicate कर पाते है। उनके बीच डाटा को ट्रांसफर कर सकते हैं परंतु जो डाटा रेट है वह इतना ज्यादा नहीं होता और  जो बैंडविथ है वह  भी इतनी ज्यादा नहीं होगी , लेकिन फिर भी हम कम दूरी पर या फिर हम कम सिग्नल पर convey कर सकते है।
यहां पर डेटा का मतलब ऑन या फिर ऑफ है, या फिर दो डिवाइसेस के बीच है ,जिसमें एक डिवाइस अल्ट्रासोनिक फ्रीक्वेंसी को एडमिट कर रहा है, या उसकी पल्स भेज रहा है और जो दूसरा डिवाइस है उसका माइक उसको रिसीव कर रहा हैं। मतलब कि उस पल्स को रिसीव कर रहा है उसको मालूम है कि कब शून्य हुआ और कब एक हुआ या फिर कहें कब ऑन हुआ और कब अॉफ हुआ और उसके बाद कंपलीट डाटा रिसीव कर लेता है।


इसी टेक्नोलॉजी के साथ गूगल के द्वारा लांच किए गया TEZ APP ऐप है जोकि यही टेक्नोलॉजी का यूज करता है जिसे ऑडियो QR  टेक्नोलॉजी कहते हैं।

Comments

Popular Posts